Connect with us

उत्तराखण्ड

छावनी परिषद रानीखेत द्वारा आवारा और पालतू कुत्तों का किया गया वैक्सीनेशन

रानीखेत। रानीखेत के कुछ क्षेत्रों में आवारा कुत्तों द्वारा आम जनता को काटे जाने की सूचना छावनी परिषद कार्यालय को प्राप्त हुई थी।

बता दें कि रानीखेत बाजार में आवारा कुत्तों के काटने से कई कुत्तों को रेबीज का खतरा बढ़ गया था। जिसके बाद छावनी परिषद द्वारा आम जनता की निशानदेही पर दो आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका पशु चिकित्साधिकारी जयपाल करगेती द्वारा परीक्षण कराया गया, परीक्षण में दोनों ही कुत्तों में रेबीज़ के लक्षण नहीं पाए गए। इसके बाद अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए छावनी परिषद एवं पशु पालन विभाग रानीखेत ने संयुक्त अभियान चलाकर आवारा एवं पालतू कुत्तों के निःशुल्क रेबीज़ वैक्सीनेशन का निर्णय लिया।

इसी के तहत कुत्तों में रेबीज की बढ़ती आशंका को देखते हुए छावनी परिषद और पशु पालन विभाग की ओर से रेबीज वैक्सिनेशन चलाया गया। जिसमें चौबटिया में पालतू कुत्तों को रेबीज की वैक्सीन लगाई गई।

आपको बता दें कि इस अभियान में 207 आवारा एवं 157 पालतू कुत्तों का निःशुल्क रेबीज वैक्सीनेशन किया जा चुका है। आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन में एन जी ओ हिमालयन टेल्स ने भी विशेष सहयोग किया। वैक्सीनेशन अभियान में बचे हुए कुत्तों का राजकीय अर्थ रेबीज वैक्सीनेशन पशु चिकित्सालय रानीखेत से निःशुल्क, वैक्सीनेशन करवाया जा सकता है।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग से डॉ. जयपाल करगेती, पशु चिकित्साधिकारी हर्षवर्धन, पशुधन प्रसार अधिकारी, हीरा राम, पशु सहायक जीवन चन्द्र, वैक्सीनेटर एवं छावनी परिषद से ए.पी. सिंह स्वच्छता निरीक्षक, चन्दन कुमार स्वच्छता निरीक्षक नितिन गोंदियाल, खजान कांडपाल तथा एन. जी. ओ. से ईरम कुरैशी एवं उनके सहयोगी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा- मई पहले सप्ताह से यात्रियों का काउंटरों पर होगा पंजीकरण शुरू

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News