Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

U19 Asia Cup में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी-

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप 2025 में कमाल कर दिया। इस टूर्नामेंट की शुरुवात ही उन्होंने शतक के साथ की है। पहले मुकाबले में भारत और यूएई आमने-सामने थी। आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर ये मैच खेला गया।

टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी चुनी। इसी बीच भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ अपनी क्लास दिखाई।

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे महज चार रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर से वैभव सूर्यवंशी अपना गेम खेलते रहे। उन्होंने पांच चौके और नौ छक्कों की मदद से 56 गेंदों में शतक जड़ दिया। 21वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया।

56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी
बताते चलें कि इससे पहले उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में भी शतक जड़ा था। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में ये उनका दूसरा शतक है। इंग्लैंड दौरे के दौरान भी उन्होंने सैंचुरी मारी थी।

शुरुआत से ही वैभव ने यूएई के गेंदबाजों पर अटैकिंग मोड अपनाया। 30 गेंदों पर उन्होंने हाफ सैंचुरी मार ली थी। जिसके बाद वो और आक्रामक तरीके से खेलने लग गए। 16वें ओवर में उन्होंने तीन छक्के जड़े।

वैभव के नाम कई रिकॉर्ड है दर्ज
बता दें कि वैभव अभी महज 14 साल के है। उनके लिए ये साल काफी कमाल का रहा है। टी20 में उन्होंने इस साल तीन शतक जड़े। तो वहीं आईपीएल के इतिहाल में वो सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 35 गेंदों में गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें -  सीएम ने 142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दिए नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में बताया बड़ा कदम

इसके अलावा वो सबसे युवा बल्लेबाज हैं जिसने टी20 में शतक जड़ा है। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भी सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News