उत्तराखण्ड
सशक्त भू-कानून एवं मूल निवास 1950 की माँग को लेकर विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास तक किया रैली का आयोजन
शंकर फुलारा – संवाददाता
उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच के आहवान पर, उत्तराखण्ड में शसक्त भू-कानून एवं मूल निवास 1950 की माँग को लेकर परेड ग्राउंड देहरादून से सभी पहाड़ एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न संगठनों के साथ 1UK टीम के कई साथी (अलमोड़ा,रूद्रपुर,पौड़ी,देहरादून एवं दिल्ली से) इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास तक एक रैली का आयोजन किया।
क्या युवा, क्या मातृ शक्ति क्या बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्तराखंड की वर्तमान स्थित पर अपनी चिंता जाहिर कर सरकार प्रशासन को आगाह किया कि जल्द ही उत्तराखण्ड के हित में इन कानूनों को लागू करें, अन्यथा भविष्य्य में परिणाम और घातक होंगे। सभी उत्तराखण्ड प्रेमी परेड ग्राउंड में क़रीब 11 बजे इकठ्ठे होकर, उत्तराखण्ड माँगें भू क़ानून, मूल निवास 1950 के नारों के उदघोष के साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया।
यह कोई राजनीतिक रैली नहीं बल्कि उत्तराखण्ड प्रेमियों कि रैली थी जिसमें समूचे उत्तराखण्ड और अन्य प्रदेशों से भी उत्तराखण्ड के मूल के लोग शामिल हुए, सभी को पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर बैरिकेट लगाकर रोका जिसपर सभी लोगों ने वहीं डेरा डाला काफ़ी गरम माहोल में आंदोलनकारी मंच ने आपका ज्ञापन शासन को सौपा।
1UK टीम कई वर्षों से लगातार इन माँगों को उठाती रही है जिसका नतीजा कि आज समूचे उत्तराखंड में लोग जागरूक हुए और अपनी माँग को लेकर रैली निकाली। जल्द ही सरकार को उचित कदम उठाकर इन माँगों को पूरा करना होगा।