Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा — बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा घायल


नैनीताल। शहर के समीपवर्ती जोखिया क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जोहरी बाजार क्षेत्र के अम्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही वे नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र में पहुंचे, तभी सामने से अचानक एक पर्यटक वाहन गलत दिशा में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में विनय वर्मा वाहन से नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसओ राकेश सिंह बोहरा ने बताया कि घायल विनय वर्मा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनकी मां उमा वर्मा के शव को पंचनामा भरने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार: फर्जी वेबसाइट से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News