Connect with us

उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई पर लटका वाहन , नदी में गिरा चालक लापता

बदरीनाथ हाईवे पर बिरही चाड़े पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की तरफ लटक गई। इस दौरान वाहन चालक खाई में गिर गया। देर रात ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ एनडीआरएफ को दी, लेकिन अंधेरा होने के चलते रात में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात करीब दो बजे बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर लौट रहे पति-पत्नी महाराष्ट्र निवासी अनूप और तृप्ति की कार बिरही चाड़े के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर लटक गई। इस दौरान चालक अनूप की तरफ़ से गाड़ी का दरवाजा खुलने से अनूप अंधेरा होने की वजह से अलकनंदा नदी में जा गिरा। अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलने पर चमोली कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। सुबह नौ बजे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा अनूप की तैनाती के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें -  शिक्षक दिवस से ठीक पहले टीचर पर छात्रा का अपहरण का मुकदमा दर्ज, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

More in उत्तराखण्ड

Trending News