Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Video-सऊदी अरब में बर्फबारी देख लोग हुए दंग

saudi-arabian-desert witness snowfall for the first time saudi-arabia

सऊदी अरब (Saudi Arab) में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग दंग रह गए। सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) देखी गई है। आमतौर पर सऊदी अरब रेगिस्तान के लिए जाना जाता है। खबरों की मानें तो अल-जौफ क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी से पहले तेज बारिश और ओलावृष्टि भी देखी गई।

खबरों की माने तो अल-जौफ में रहने वाले लोग जब सुबह उठे तो वो बर्फबारी का आश्चर्यजनक नजारा देखकर हैरान रह गए।सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक ना सिर्फ यहां सफेद बर्फ देखने को मिली, बल्कि झरने बने और घाटियां भी पुनर्जीवित हो गईं। बता दें कि आने वाले दिनों के लिए भी खराब मौसम की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है। ज्यादातर हिस्सों में तूफान की भी आशंका हैं।

बता दें कि सऊदी अरब पहला ऐसा देश नहीं है जिसने असामान्य मौसम पैटर्न अनुभव किया हो। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात(UAE) भी मौसम में बदलाव अनुभव कर चुका है। अल-जौफ़ में हुई बर्फबारी ने जलवायु इतिहास में एक अनूठा अध्याय जोड़ा है। साथ ही वहां रह रहे लोगों को ये आश्चर्यजनक नाजारा देखने का मौका भी प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने होमगार्ड्स के लिए कि बड़ी घोषणाएं, बढ़ेगा प्रोत्साहन भत्ता

More in Uncategorized

Trending News