Connect with us

उत्तराखण्ड

एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस टीम ने मारा छापा, वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के कोटद्वार में एआरटीओ कार्यालय में आज विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। टीम विजिलेंस भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।कर्मचारी पर तीन हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ट्रक का चालान कर चालक से सात हजार रुपये लिए और चार हजार का चालन किया है। विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के दफ्तर और आवास पर भी विजिलेंस टीम पहुंची है।जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक आज, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

More in उत्तराखण्ड

Trending News