उत्तराखण्ड
भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खोली बंद सड़क, विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप, देखें वीडियो….
शंकर फुलारा- संवाददाता
भीमताल। विगत दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश से पहाड़ों में कई जगह सड़कें टूट चुकी हैं जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है जिससे ग्रामीणों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय व हल्द्वानी स्थित मंडी से संपर्क कटा हुआ था। ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
ओखल कांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बंद सड़कों को खोलने की गुजारिश की लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बने रहे लापरवाह, सिस्टम की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने बंद सड़कों को श्रमदान कर बंद सड़कों को खोलना ही उचित समझा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन द्वारा सड़कों की खस्ता हालत स्थिति बताने के बावजूद भी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नहीं समझा बंद सड़कों को आवागमन के लिए सुचारू करना।
ओखलकांडा ब्लाक के ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम को दिखाया आईना, श्रमदान कर बनाई सड़क
ओखल कांडा -भीडापानी मार्ग कई दिनों से बरसात के कारण मलबा आ जाने से बाधित हो गया था जिससे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय और मंडी में अपना सब्जी इत्यादि नहीं भेज पा रहे थे जिससे ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था।
स्थानीय ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर और स्वयं श्रमदान कर सड़क ठीक करने का निर्णय लिया और ग्रामीणों ने सड़कों में गिरे बड़े-बड़े पत्थरों को और टूटी सड़कों को अपने खर्चों से दीवार सड़कों में गिरे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर आवागमन हेतु सुचारू किया।
खुजेठी,भीडापानी, ओखलकाण्डा,धारी में सड़कें खस्ताहाल है ग्रामीणों ने श्रमदान कर अस्थाई तौर पर सड़कें चालू की जबकि अधिशासी अभियंता भवाली को ग्रामीणों ने फोन कर अवगत कराया परन्तु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही देखने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं श्रम दान कर सड़कों आवागमन करने लायक बनाना उचित समझा जिससे कि ग्रामीणों अपने कृषि उत्पादों को मंडी पहुंचा सकें।
सब्जियां खेतों में ही खराब न हो जाएं और ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना हो जाए इन सब को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर और श्रमदान कर सड़कों को ठीक कराया।
वीडियो में ग्रामीणों को सड़कों की मरम्मत करते हुए देख सकते हैं।
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भवाली लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन द्वारा खस्ताहाल सड़क के बारे में अवगत कराया लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं जिससे ग्रामीणों को मजबूरन आवागमन सुचारू करने के लिए और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने हेतु स्वयं श्रमदान कर सड़कों को ठीक करना पड़ा
भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ स्थानीय विधायक पर भी बंद मार्गों को खोलने की कोई सुध नहीं लेने का आरोप लगाया।
वहीं काठगोदाम से ऊपर सड़क कीचड़ पटी पड़ी है जिसमें कई गाड़ियां ट्रक और स्कूटी मोटरसाइकिल सवार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई दुपहिया वाहन सरा सवार कई बार कीचड़ में रपट चुके हैं जिससे उन्हें काफी छोटे और असुविधा का सामना करना पड़ा है।
खस्ताहाल सड़कों को सही करने में पुष्कर सिंह नयाल, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह बर्गली,कुंदन ,धीरेंद्र सिंह नयाल, भूपाल सिंह नयाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदान किया।
भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों का स्थानीय विधायक के प्रति आक्रोश वीडियो में साफ सुना जा सकता है।
स्थानीय ग्रामीण विधायक पर हल्द्वानी शहर में रहकर केवल मीडिया के सामने आकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं।
जबकि जमीनी हालात कुछ और बयां कर रहे हैं।
जिसमें लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ स्थानीय विधायक भी क्षेत्र की जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं और जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं वहां नहीं कोई अधिकारी देखने आ रहा है नहीं स्थानीय विधायक आ रहे हैं।
जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर भीमताल विधानसभा वासी
भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों में स्थानीय विधायक के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी है।