उत्तराखण्ड
स्वीप के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
टनकपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों को जागरूक करते हुए युवा खिलाड़ियों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया। आमबाग के बूथ नंबर 140 में स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही मकान का काम कर रहे मजदूरों और राज मिस्त्रीयों को भी मतदान हेतु जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधियों अंतर्गत टनकपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत खंड के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अधिकारिया और उपस्थित जनता को मतदान में शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी करने के लिए शपथ दिलवाई गई।
स्वीप टीम चंपावत के सदस्य त्रिलोचन जोशी ने बताया कि प्रशासन की टीम हर उस मतदान केंद्र को कवर कर रही है जहां पर पिछली बार मतदान का प्रतिशत कम रहा हैं।स्वीप टीम द्वारा अखबारी कागज से मुकुट तैयार कर मतदाताओं को पहनाए जा रहे हैं और प्रत्येक बूथ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान वहां पर एस डी एम आकाश जोशी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी सहित अनेक अधिकारी, स्वीप टीम के त्रिलोचन जोशी,कल्पना आर्य,अर्पित शर्मा,विनोद गहतोड़ी,कीड़ा प्रभारी मुकेश शर्मा,दीपक उपाध्याय मौजूद रहे।