उत्तराखण्ड
पश्चिम गांव में दोबारा कराया जा रहा मतदान
गदरपुर के खानपुर पश्चिम गांव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक बूथ पर दोबारा मतदान कराया कराए जा रहे हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति चंदरखेड़ा ने बताया कि एक प्रत्याशी के कुछ परचे फटे पाए जाने के बाद दोबारा मतदान कराया जा रहा है। बता दें शासन के आदेश के बाद पश्चिम गांव में रिपोलिंग कराई जा रही है।









