Connect with us

Uncategorized

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट




प्रदेश बीते दिनों तेज धूप खिली हुई थी। लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार शाम को प्रदेश में मौसम ने करवट ली और पहाड़ में कई स्थानों में बारिश हुई। पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई गई थी। कर्णप्रयाग में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चली। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में कमी से हल्की ठंड होने लगी है।

तीन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है। बता दें कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बिगड़ा रहेगा। जहां एक ओर पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, चालकों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

More in Uncategorized

Trending News