उत्तराखण्ड
प्रदेश में मौसम ने बिगाड़े हालात, 70 दिनों में 132 लोगों की मौत, कई मार्ग अवरूद्ध
हल्द्वानी। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों की जान पर बन आई है। इस मानसून में 70 दिनों के इस बारिश ने 132 जानें ले ली है। कई लोग लापता भी हो गए हैं।प्रदेश भर में जून से लगातार हो रही बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन, जल भराव के साथ ही नदी – नाले उफान पर हैं। भूस्खलन व नदी नालों में बहने से कई लोगों की जान चली गई है।
एसडीआरएफ की टीमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में मुस्तैद हैं। अब तक विभिन्न घटनाओं में एसडीआरएफ ने 1226 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है। 132 शवों को भी बरामद किया है। वहीं गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में अभी भी 18 लोग लापता हैं।