Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने नैनीताल समेत छह जिलों में जताई भारी बारिश की आशंका

राज्य में इस हफ्ते बारिश का दौर चल रहा है,वहीं राज्य के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज रविवार को राजधानी देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।


मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्रों में सावधान रहने की सलाह दी गई है, जबकि मैदानी इलाकों में जलभराव लोगों के लिए समस्या बन सकती है इसीलिए जिला आपदा प्रबंधन टीमों व जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।वहीं लोगों से बेबजह नदी नालों की तरफ को ना जाने और सावधानी की भी अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, लुक हुआ वायरल

More in उत्तराखण्ड

Trending News