Connect with us

Uncategorized

पश्चिम बंगाल की ऋतु ने किया गोल्ड पर कब्जा

अल्मोड़ा में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन प्रतियोगिता में पारंपरिक योगासन एकल (महिला) वर्ग में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. वहीं रजत पदक भी पश्चिम बंगाल की साथी मण्डल ने जीता है.

दो खिलाड़ियों को मिला कांस्य पदक

वहीं कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या और महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे को समान अंक मिलने पर कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है.

कर्नाटका के हिस्से में आए 22 गोल्ड मेडल

बता दें अभी तक उत्तराखंड अपने नाम केवल एक ही गोल्ड कर पाया है. जबकि कर्नाटका ने अभी तक सबसे अधिक 22 गोल्ड पर कब्जा किया है. वहीं सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) के हिस्से में 19 गोल्ड मेडल आए हैं.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- शिक्षको ने किया बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने का बहिष्कार

More in Uncategorized

Trending News