Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी – माता- पिता ने इस बात को लेकर मना किया तो फंदे से लटक गई जिज्ञासा

मीनाक्षी

हल्द्वानी – काठगोदाम के शीशमहल के कर्नल वार्ड में हाइडिल कर्मी की 20 वर्षीय बेटी जिज्ञासा तिवारी ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह माता-पिता ने उसे लैपटॉप और मोबाइल चलाने से मना किया था। परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा लेकिन बचाया नहीं जा सका। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि वह पीसफुल तरीके से जाना चाहती है…। जिज्ञासा बीफार्मा तृतीय वर्ष की छात्रा थी।काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना मिली। पुलिस कर्नल वार्ड स्थित चंद्रशेखर तिवारी के आवास पर पहुंची तो उनकी बेटी जिज्ञासा का शव पड़ा था। कमरे में फंदा लटका था। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि वह मोबाइल और लैपटॉप चला रही थी। इस पर माता-पिता ने उसे डांटा जिससे वह नाराज हो गई। ऐसे में उसने यह कदम उठाया होगा। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें पीस फुल तरीके से जाना चाहती हूं…के साथ अन्य बातें लिखी हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिज्ञासा का एक भाई है।पोस्टमार्टम हाउस में हर माह 15 से 20 मामले खुदकुशी के पहुंच रहे हैं जो चिंता का विषय हैं। अधिकतर मामले युवाओं से जुड़े आ रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर भी इसे लेकर हैरान हैं। पीजी के इन डॉक्टरों ने न केवल चिंता जताई है बल्कि जल्द ही सुसाइड से बचने के लिए माता-पिता को जागरूक करने के लिए जरूरी उपाय करने की बात कही है। सोशल मीडिया के जरिये यूथ और अभिभावक को कुछ जरूरी कदम उठाने के लिए जागरूक करने की तैयारी भी है।पोस्टमार्टम हाउस में एक माह में 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं। अधिकतर मामले युवा से जुड़े हैं। युवा मानसिक तनाव नहीं झेल पा रहे हैं। माता पिता को चाहिए वह बच्चों को नशा न करनें दे। देर रात जगने की आदत न डालें। सुबह के साथ आधा घंटा फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है। स्लीप साइकिल यानी पूरी नींद जरूर लें। -डॉ. सौरभ विशाल एसटीएच

यह भी पढ़ें -  PM Modi ने चैंपियन टीम से की मुलाकात

युवती के सुसाइड की जानकारी मिली थी। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि उसने डांटने से नाराज होकर कदम उठाया। फिर भी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। -मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News