Connect with us

उत्तराखण्ड

गुलदार ने महिला पर मारा झपट्टा तो कुत्ते ने वफादारी दिखाते हुए महिला को बचा लिया

प्रतापनगर के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। वही मुखमाल गांव में बीते बुधवार शाम को गुलदार के हमले में महिला की जान बाल-बाल बच गई।जब तक गुलदार महिला पर हमला करता की उससे पहले पालतू कुत्ते ने गुलदार पर झपटा मार दिया। देर संघर्ष के बाद गुलदार कुत्ते को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।जानकारी के अनुसार शाम के समय लगभग पांच बजे मुखमाल गांव निवासी सोना देवी और अन्य महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं। इस दौरान अचानक एक गुलदार सोना देवी की तरफ झपटा। लेकिन, वहीं पास में उनके पालतू कुत्ते ने इस दौरान गुलदार पर झपटा मार दिया। काफी देर तक दोनों में संघर्ष होता रहा और आखिर में गुलदार को वहां से भागना पड़ा।गंभीर रूप से घायल कुत्ते को पशु अस्पताल में उपचार दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रतापनगर के कई गांवों में इन दिनों गुलदार आतंक बना हुआ है। लगातार कुत्तों और मवेशियाों पर हमला कर रहा है। लेकिन, वन विभाग शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नन्दा गौरा कन्या धन योजना के लाभ से वंचित ह़ैं गैरसैंण ब्लाक की 275 छात्राए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News