Connect with us

उत्तराखण्ड

यूओयू के 8वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम धामी,जानें क्या कहा..

पूर्णिमा पाण्डेय/प्रियंका
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी। परीक्षा में सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय में कभी भी एक अतिथि के रूप में नहीं आता हूं बल्कि एक छात्र के रूप में आता हूं। मेरे अंदर छात्रों के बीच में जाने की एक उत्सुकता रहती है। उच्च शिक्षा उत्तराखंड में आज एक सेतु का काम कर रही है। उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय को नेकद्वारा बी प्लस की मान्यता मिली हैै। मुक्त विवि प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में नाम कमा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज पूरा विश्व कई क्षेत्रों में आपका इंतजार कर रहा है। हमें समय के अनुकूल अपने को मजबूत बनाना होगा। अगर जीवन में आपके अंदर उत्साह और उमंग होगी तो सफलता अपने आप मिल जायेंगी। उन्होंने कहा कि 1920 से लेकर 1947 तक युवाओं ने स्वतंत्रा संग्राम में भाग लिया ऐसे नायक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने और हम उनके पग चिन्हों पर चले। यह सोच सभी के अंदर होनी चाहिए।

सीएम धामी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाए उस क्षेत्र के लीडर बने और एक अलग तरह का योगदान दे। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने नई शिक्षा नीति को अपनाया है। सरकार लगातार उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। विश्व विद्यालय में कर्मकांड जैसे विषय पढ़ाए जा रहे है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने में प्रयासरत है। आने वाला समय उत्तराखंड का है। हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहली मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटन ट्रेन का टनकपुर में जोरदार स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News