उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले में एसडीएम ने नियुक्त किये सेक्टर मजिस्ट्रेट, जानिए किस किसको मिली जिम्मेदारियां
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । 9 मार्च से 9 जून तक चलने वाले भव्य माँ पूर्णागिरि मेले शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला छेत्र में दिनांक 9 मार्च 2023 से 09 जून 2023 तक उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह निर्देशानुसार मेला सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिसमे पिंकी आर्या तहसीलदार टनकपुर को ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक जिम्मेदारी सोपी गई है, लक्ष्मण सिंह सामंत सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग टनकपुर को भैरव मंदिर से काली मंदिर तक जिम्मेदारी सौंपी गई, विभोर गुप्ता सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग टनकपुर को काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक की जिम्मेदारी सौंपी, RK यादव सहायक अभियंता सिंचाई विभाग को ककराली गेट से ठुलीगाड़ तक की जिम्मेदारी सौंपी गई, भूपेंद्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर को टनकपुर संपूर्ण मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली, राकेश कोटिया अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बनबसा संपूर्ण मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली वही वहीं नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट की सुरक्षा के मद्देनजर उप जिलाधिकारी / मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह नें सभी को एक एक पीआरडी सिपाही देने के निर्देश दिए है. इस दौरान टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, अपर मुख्य अधिकारी भवत पाटनी, एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे












