Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा नेता के पास नौकरी के लिए गई महिला, किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई

लालकुआं के एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर महिला कर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर उसने कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोपित नेता के पास एक प्रतिष्ठित पद पर है। जिसके पास कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। अल्मोड़ा में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब लालकुआं में एक भाजपा नेता पर महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगा दिए है। शनिवार को क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण विभाग में ठेकेदार के अधीन कार्यरत एक महिला कर्मचारी कोतवाली पहुंची। जिसने तहरीर देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो गया था। वर्ष 2021 में रोजगार की तलाश में आरोपित नेता के पास गई।आरोपित ने उसे आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी पर रखवा दिया। जिसके बाद आरोपित नेता ने उसे आफिस में बुलाकर कहा कि वह नियमित नौकरी दिलवाने की सोच रहा है। इसके लिए उसका फोन नंबर ले लिया।10 नवंबर 2021 आरोपित ने उसे नौकरी में नियमित करने के लिए वार्ता को काठगोदाम नरीमन चौराहा के पास स्थित एक होटल में बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो होटल में सिर्फ आरोपित ही था, आरोपित ने नियमित नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। यह बात किसी को बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। नौकरी जाने व लोक लाज के कारण वह चुप रही। इसके बाद भी आरोपित नेता ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर गलत जगह छूआ और धमकी दी कि उसके पास होटल में उसकी होटल वाली अश्लील फोटो और वीडियो हैं। वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपित ने 26 दिसंबर 2021 समेत कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।इसके बाद भी जब आरोपित ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर आरोपित ने अपने चालक के माध्यम से उसे जान से मारने की धमकी दिलवाई। उसने चालक की ओर से दी गई धमकी की वाट्सएप चैट भी पुलिस को सौपी है।डीसी, फर्त्याल, कोतवाल लालकुआं ने बताया कि अरोपित ने उसे आफिस बुलाकर किसी को यह बात बताने पर उसके बच्चों व उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अपने बयान भी दर्ज करा दिए हैं। महिला की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े

More in उत्तराखण्ड

Trending News