Uncategorized
महिला ने विषाक्त प्रदार्थ गटका, हालत गंभीर
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती खुर्पाताल निवासी 35 वर्षीय एक महिला ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ लिया। जानकारी के मुताबिक महिला अपने खेत में काम करने गई हुई थी, जहां उसने अज्ञात कारणों से जहर गटक लिया। परिजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर निशा उपाध्याय ने बताया कि खुरपताल निवासी महिला काफी गंभीर हालत में लाया गया था, उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू के लिए एसटीएच रेफर किया गया है।
















