Connect with us

उत्तराखण्ड

दरगाह परिसर में भीख मांगने को लेकर आपस में भिड़ गई महिलाएं, मची अफरा तफरी

रुड़की के पिरान कलियर स्थित दरगाह परिसर में भीख मांगने को लेकर आपस में ही महिलाएं भीड़ गई। इस दौरान महिलाओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पीआरडी के जवानों ने आपस में मारपीट कर रही महिलाओं में बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिलाएं रुकी नही।वही सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं में बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दरगाह परिसर में आए दिन महिलाओं में भीख मांगने को लेकर मारपीट होती है। इस बाबत दरगाह प्रशासन और पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है।बावजूद महिलाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने भीख मांगने वाली महिलाओं को दरगाह परिसर से हटाने की मांग की है। कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इस बाबत दरगाह प्रशासन से बातचीत कर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News