Connect with us

Uncategorized

कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग में कॉस्मेटिक केमेस्ट्री और हर्बल उत्पादों पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में हर्बल साबुन बनाने की प्रक्रिया पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। विभागाध्यक्ष प्रो. कुमुद उपाध्याय ने बताया कि विभाग में शोध, नवाचार और स्टार्टअप की दिशा में पहल की जा रही है। कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसके बाद स्टार्टअप की शुरुआत की जाएगी। कार्यशाला में डॉ. हेमा भंडारी प्रशिक्षण दे रही हैं। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के प्रभारी डॉ. राजेश्वर कमल कांत आर्या, सहप्रभारी अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, अदिति रौतेला, अनिल कुमार, नरेंद्र नेगी, पुष्कर दैला, रजत, निखिल आदि रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में निकली तिरंगा यात्रा

More in Uncategorized

Trending News