Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

वाह…ऋषिकेश में 83 साल की बुजर्ग ने की बंजी जंपिंग, 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर चौंकाया,देखे वीडियो

83-year-woman-did-bungee-jumping-rishikesh

83 साल की महिला ने ऋषिकेश में शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की। 117 मीटर की ऊंचाई से bungee jumping कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल ब्रिटेन की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो Rishikesh में इतनी ऊंचाई से कूदती नजर आई। हर कोई बुजर्ग महिला के जज्बे को सलाम कर रहा है।

Video- https://youtube.com/shorts/StaEvXnx9mk?si=Ep8kDBe5FMqVqGz5

Rishikesh: 83 साल की बुजर्ग ने की बंजी जंपिंग

दरअसल ये वीडियो 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पर ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको ने bungee jumping की। शिव पुरी में उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से छंलाग लगाई।

ऋषिकेश में 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर चौंकाया

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के कमेंट्स की भी बौछार आने लगी। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप कभी भी किसी भी उम्र में उदाहरण पेश कर सकते हो।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स तैनात, जिले भर में हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान शुरू

More in Uncategorized

Trending News