उत्तराखण्ड
यलो अलर्ट- इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 23 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का क्रम बना रहेगा। जिसमें 21 और 23 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट वहीं 22 जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम
उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ है। राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी ,बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग अवरूद्ध हो सकते हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच पिथौरागढ़ में देर रात बादल फट गया। इस दौरान गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया है, जबकि सड़क कई स्थान पर ध्वस्त हो गई। बृजेश होतियाल ने बताया कि मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का पानी एकाएक बढ़ गया। जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया। वाहनों का आवाजाही बंद
सड़क ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है। जिस स्थान पर पुल मलबे में दबा है वह कालापानी मंदिर से नीचे एक किलोमीटर दूर गुंजी की ओर है। घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ की 65 आरसीसी यूनिट के अधिकारी, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी भी मौके में पहुंचे हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है।
भारी बारिश से रुद्रप्रयाग जिले की 10 सड़कें बंद
रुद्रप्रयाग। जनपद में भारी बारिश के कारण 10 सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 02 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 04 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क पीएमजीएसवाई जखोली की सड़क अवरुद्ध हैं।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जनपद में भारी बारिश के कारण 10 सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 02 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 04 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क पीएमजीएसवाई जखोली की सड़क अवरुद्ध हैं। जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं उनमें अमसारी-त्यूंखर मोटर मार्ग, किमी 6 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके खुलने की संभावित तिथि 25 जुलाई, 2023 तक है। गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01 में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। छेनागाड़-बकसीर मोटर मार्ग किमी 01 व 03 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे जेसीबी मशीन द्वारा खोला जा रहा है। कुणजेठी से ब्यूंखी मोटर मार्ग किमी 01 एवं 02 से 04 के मध्य स्लिप एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
उन्होंने अवगत कराया है कि रैतोली-जसोली- नगरासू-पाबौ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। दूसरे सिरे से यातायात किया जा रहा है। जावरी से जयकंडी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। द्वारपूर-जौल मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने की कार्यवाही गतिमान है। गुलाबराय-तूना किमी 02 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग यातायात हेतु बाधित है जिसे खोलने हेतु कार्य गतिमान है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध हुए 13 मोटर मार्गों को यातायात हेतु खोल दिया गया है।