Connect with us

उत्तराखण्ड

सोशल साइट पर जीवनसाथी की तलाश कर रहा था युवक और लग गई लाखों रुपए की चपत

इन दिनों युवक युवतियां ऑनलाइन मध्यम से अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहें है । वहीं सोशल साइट पर जीवन साथी तलाश करना एक युवक को भारी पड़ा है। जिसमें साइबर ठगों ने युवक के साथ धोखाधड़ी की और लाखों रुपए की ठगी कर ली। जब को एहसास की उसके साथ ठगी हो रही है तब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में बताया जा रहा है कि युवक एक मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसंगिनी की तलाश कर रहा था, जहां पर वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई। इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है। यह मामला कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि बीते वर्ष उसने अपने मोबाइल पर एक मैट्रिमोनियल साइट्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था।जिससे वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। एक महीने के उसका बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया। उसको दोबारा से सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए। पीड़ित ने बताया कि उसने तत्काल अपने मोबाइल से उस एप को डिलीट किया और गूगल से मैट्रिमोनियल साइट्स का कस्टमर केयर नंबर निकाला। गूगल से जो फिर नंबर उसको मिला उस पर पीड़ित ने फोन किया। फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा।नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक डिटेल भी भर दी। डिटेल भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की । अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुसा गुलदार, लोगों में दहशत

More in उत्तराखण्ड

Trending News