उत्तराखण्ड
आपकी जेब पर फिर लगेगा महंगाई का झटका, बिजली हुई महंगी
संवाददाता शंकर फुलारा
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है। नियामक आयोग ने इस वर्ष बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह दर 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक आयोग ने घरेलू कनेक्शन में 25 पैसे प्रति यूनित, कमर्शियल कनेक्शन मे 30 से 80 पैसे प्रति यूनिट और इंडस्ट्रियल कनेक्शन मे 65 से 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी आयोग द्वारा की गई है।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेलवे में खर्च होने वाली बिजली की दरों में की गई है, रेलवे में 9.68 फीसदी का इजाफा हुआ है। पूर्व मे यूपीसीएल ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर 16.96 प्रतिशत का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा था।