Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर क्षेत्र से 9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।13/6/2024 को थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत टनकपुर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा प्रभारी बी एस बिष्ट के निर्देशन में दौराने चेकिंग SSB चेकपोस्ट शारदा बैराज से नहर के कच्चे बंदे के पास अभियुक्त हिमांशु कश्यप पुत्र कालीचरण, निवासी वार्ड नम्बर 5, नई बस्ती, थाना टनकपुर, उम्र 29 वर्ष को वाहन संख्या UK 03 TA 1609 में 09.00 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।जिस संबंध में थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 69/ 2024 अंतर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैआपराधिक इतिहास1_FIr 69/24 धारा 8/21/60 Ndps act2_fir no 43/14 धारा 13 G act3- fir no 38/18 धारा 10/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट ।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC ने समूह-ग के 4,855 पदों का कैलेंडर किया जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News