Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड के नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर का 140 वा स्थापना दिवस विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित मां नैना देवी मंदिर का 140 वां स्थापना दिवस सोमवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया। आज पिछले हफ्ते से चल रहे श्रीमद देवी भागवत के पारायण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैलानियों सहित सैकड़ों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों से सरोवर नगरी भक्तिमय बनी रही। श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के सहयोग से प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में देवी स्नान वस्त्र धारण के बाद उन्हें विधिवत तिलक चंदन किया गया। जिसके बाद मां नयना से संबंधित कुलपूजा हुई। कुल पूजा में प्रमुख रूप से कन्यापूजन के बाद महाभंडारा शुरू हो गया।

आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमद्भागवत में भगवती की की महिमा का वर्णन हैं। जिसका नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर में आयोजन किया गया कहा कि अब पश्चिमी देशों सब यहां की संस्कृति को पकड़ रहे है और यहाँ के लोग संस्कृति को छोड़ रहे है।

वही मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि मंदिर परिसर में श्री मद देवी भागवत का भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया बताया की हल्द्वानी के विद्ववान भुवन चंद त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरूवार 21 मई से शुरू की।

जिसका सोमवार को समापन किया गया हैं। कहा कि महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। की कार्यक्रम के समापन ने दिन सुंदरकांड, हवन पूजा अर्चना, हवन के बाद की महा भंडारे का आयोजन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में भीषण आग

More in Uncategorized

Trending News