Connect with us

Uncategorized

सड़क हादसे का शिकार हुई दो बसे, कई घायल

हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानीबांगर मोड़ पर रोडवेज और सिडकुल फैक्ट्री की बस आमने -सामने भिड़ंने से बस में सवार कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी- सितारगंज मार्ग पर हल्द्वानी से बनबसा को जा रही रोडवेज की बस और सिडकुल कर्मचारियों से भरी बस चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानीबांगर मोड़ पर कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई। बसों की आपसी टक्कर में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से उतर कर 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया कि कोहरे के चलते हादसा हुआ है, हादसे में दोनों बसों के साथ यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल को भेजा गया है। कुछ घायलों को गंभीर चोट आई है। क्रेन के माध्यम से दोनों बसों को सड़क से किनारे कर यातायात को सुचारु किया गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के हर जिले में बनेंगे दो आदर्श गांव, सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

More in Uncategorized

Trending News