Connect with us

उत्तराखण्ड

परिजनों के संग पूर्णागिरि जा रही महिला श्रद्धालु की दो वर्षीय बेटी की दुर्घटना में हुई मौत, महिला हुई चोटिल


रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि – उत्तर प्रदेश से आये पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की दो वर्षीय बच्ची की तेज रफ़्तार में आ रहे अज्ञात वाहन से साइड लगने के कारण मौत हो गई वहीं मृतक की माँ को भी चोट आई है

मृतक बच्ची के मामा सुरेश कुमार नें बताया की वह अपने जीजा गोरेलाल बहन सदावती और भांजी काव्या निवासी याक़ूतपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से दिनांक 31 मार्च रविवार की शाम को पूर्णागिरि ठुलीगाड़ से पैदल दर्शन करने जा रहे थे बच्ची काव्या अपनी अपनी माँ की गोद में थी तभी लगभग रात्रि 9:10 मिनट पर ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर के बीच डाउन में तेज रफ़्तार से आ रहा अज्ञात वाहन जिसका पूरा नंबर नहीं देख पाए थे लेकिन वाहन संख्या 1301 का साइड हिस्सा काव्या के सिर में लग गया जिसके बाद बच्ची की माँ वहीं सडक पर गिर पड़ी जिस कारण बच्ची के मुंह और नाक से खून बहने लगा इस दुर्घटना में बच्ची की मां भी चोटिल हो गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को एम्बुलेंस की मदत से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा काव्या को मृत घोषित कर दिया गया वहीं परिजनों की और से थाना टनकपुर में तहरीर दी गई है उप निरीक्षक BS बिष्ट नें बताया पुलिस द्वारा पंचनामा भरे जाने की कार्रवाई के बाद मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसके बाद बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया
बताया मृत दो वर्षीय बच्ची काव्या के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
डॉ आफ़ताब नें बताया मृत बच्ची जिसका नाम कव्या निवासी शाहजहांपुर जिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जिसको मृत अवस्था में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया था जिसका पोस्टमार्टम करने के वक्त पाया गया कि बच्चों के सिर में और सीने में काफी गहरी चोटें लगी हुई थी जिससे काफी रक्त बह जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई थी

यह भी पढ़ें -  अपने इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने किये कुछ खुलासे,अपनी फ्रेंड को उसके घर गया था छोड़ने, फिर ज़िंदा नहीं लौटा

More in उत्तराखण्ड

Trending News