Uncategorized
डीएसबी में पहली पाली में 224 ने दी परीक्षा
मीनाक्षी
नैनीताल। डीएसबी परिसर में कुमाऊं विवि की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी है। शुक्रवार को सुबह की पाली में डीएसबी 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया की प्रथम पाली में बी-लिब, एमए, बीए, बीएससी के 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।














