Connect with us

Uncategorized

बड़ी खबर-शासन ने इस पीसीएस अधिकारी को हटाया

देहरादून राजधानी देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है एकाएक शनिवार के दिन हुए ये आदेश चर्चाओं में है सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था

तत्काल प्रभाव से श्री शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस०, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है।

2- श्री शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस० को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पदभार से

अवमुक्त होते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को

उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  खाने में थूका या गंदी मिलाई तो होगी कार्रवाई

More in Uncategorized

Trending News