Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी- बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म दिवस पर निकाली रैली,पूर्व पार्षद राधा आर्या द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत।

मीनाक्षी

हल्द्वानी: आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 134 वे जन्मोत्सव के सुभ अवसर पर शहर में निकाली गई बाबा साहेब की भव्य शोभायात्रा पर पूर्व पार्षद एव प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उत्तराखंड राधा आर्या द्वारा तिकोनिया चौराहे पर पुष्प वर्षा कर और शीतल पेय वितरित कर भीम सेवकों का भव्य स्वागत किया गया। राधा आर्या ने सभी देश वासियो को बाबा साहेब की 134 वी जयंती पर शुभकामनायें देते हुए कहा की बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान का लाभ सिर्फ़ दलित समाज ही को नहीं बल्कि सभी वर्ग की महिलाओं को मिला है ।हमे बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने समाज के हर एक व्यक्ति को आगे बड़ाना चाहिए। हमें समाज में व्याप्त जात पात को कैसे खत्म किया जाए इस पर विचार करने कि जरूरत है । इस अवसर पर राधा आर्या की ओर से भीम सेवकों के लिए अम्बेडकर पार्क दमुआढूँगा में भीम भोज की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विनोद कुमार पिंनू,हरीश सिनौली,सूरज प्रकाश,मनोज कुमार मन्नू,चम्पा सिनौली,पंकज कुमार,दयाल,लक्की राजपूत,दीपू,सुरेश,अन्नू,निधि मीनाक्षी,सुनीता,विद्या देवी,कनक,नितिन,अनिल,हिमांशु,चंद्र देवी,देवकी नंदन,गौरव कुमार,भूपेन्द्र कुमार,दीपक कुमार,पवन कनोजिया ,मोहनीश कुमार,सुरेश कुमार,सुनीता देवी,प्रियंका आर्या,ऋषभ कुमार,महेश कुमार,कला देवी,हैप्पी,निशु आदि लोग उपस्थित रहे ।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहाँ बादल फटा, भूस्खलन की चपेट में आया लेबर का कैंप ,10 को किया रेस्क्यू,9 की तलाश जारी

More in Uncategorized

Trending News