Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल में हुआ बड़ा हादसा : शादी समारोह में शामिल होने जा रहें लोगों की कार गिरी खाई में

उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में आल्टो कार गहरी खाई में गिर गए। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में हादसा हो गया। कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कार सवार दोनों व्यक्ति कोटद्वार से कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में हो रही शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। कार सवार दोनों लोगों को खाई से निकाला गया और फिर 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया। राजस्व विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आल्टो कार UA083399 तहसील पौड़ी के अदवाणी कल्पीखाल मोटर मार्ग पर कल्जीखाल ब्लॉक से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मोड़ पर बेकाबू होकर लगभग 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार लोग कोटद्वार से टंगरोली की ओर जा रही थे। इस वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों हादसे में घायल हो गए। घायल व्यक्ति के नाम सचिन कुमार और रविंद्र सिंह है। दोनों को घंडियाल अस्पताल में ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -  रुड़की में सड़क हादसा : रोडवेज बस ने स्कूटी और बाइक सवारों को रौंदा , दो की हुई मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News