Connect with us

उत्तराखण्ड

इलेट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

चार मंजिल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आगजनी से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह रुद्रपुर विंधवानी बाजार स्थित नागपाल इंटर प्राइजेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देखकर आसपास के लोगों द्वारा दुकान मालिक सतीश नागपाल (निवासी सिविल लाइंस) को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी अग्निशमन और पुलिस प्रशासन को दी गई। वहीं, जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। आनन-फानन में अग्निशमन की टीम ने 8 वाहनों की मदद से दूसरी दुकानों की छत में चढ़कर आग पर काबू पाया। सीएफओ ईशान कटारिया ने बताया कि आज सुबह बाजार स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल वाहनों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। साथ ही आग लगने और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  नेपाली मूल निवासी महिला नें एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप: पुलिस नें दर्ज किया मुकदमा

More in उत्तराखण्ड

Trending News