Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तरकाशी के सावणी गांव के कई घरों में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

उत्तरकाशी के सावणी गांव के कई घरों में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोरी विकासखंड के सावणी गांव के कई घरों में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई.

एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

घटना रविवार रात 10 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सावणी गांव में करीब 15 घरों में एक-एक कर आग धधकने लगी. ग्रामीण ने आग की लपटे देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. आग लगने से 15 भवन जलकर खाक हो गए. आग इतनी विकराल थी की सुबह तक आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ब्रह्मा देवी (75) पत्नी नेगी सिंह का शव सुबह मलबे के नीचे दबा मिला.

प्रभावित परिवारों की मदद के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी शहर को फिल्टर प्लांट से हर दिन मिलेगा 10 लाख लीटर से ज्यादा पानी

More in Uncategorized

Trending News