Connect with us

उत्तराखण्ड

किच्छा के फ्लोर मिल में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख

किच्छा स्थित एक फ्लोर मिल प्लांट में आज सुबह किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते भीषण अग्निकांड हो गया। वही इसकी सूचना आनन फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशकत के बाद रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज से फायर टेंडर मांगा कर आग पर काबू पाया। अग्निशमन टीम नुकसान और आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र स्थित सावरिया फ्लोर मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मिल में रखा गेहूं और आटा जल कर खाक हो गया है। वही अग्निशमन विभाग आग लगने और नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह किच्छा बरेली रोड स्थित फ्लोर मिल में अचानक धुंआ उठने लगा। जब तक वहां पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग धमकने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बेकाबू हो गई। जिसके बाद मालिक सचिन जिंदल निवासी किच्छा को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फ्लोर मिल मालिक ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद आग पर चार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम अभी भी मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें -  दुर्घटना को देखते हुए कैंची धाम से क्वारब मार्ग 14 सितंबर तक बंद

More in उत्तराखण्ड

Trending News