Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,एक की मौत, अन्य घायल

हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में छोटा हाथी ने बाइक पर सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छटकर जा गिरे इस दौरान बाइक सवार शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दलीप अपनी पत्नी मीनाक्षी, 8 वर्षीय बेटा अभिनव और 9 वर्षीय बेटी अवनी के साथ बाइक पर अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के कैलाशपुर स्थित बेहेडेकी गांव जनपद सहारनपुर गया हुआ था।। बताया जा रहा कि आज दलीप बाइक से अपने परिवार को लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था, जैसे ही वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप पहुंचे वैसे ही एक तेज रफ्तार से आ रहे छोटे हाथी ने उन्हें टक्कर मार दी। वही राहगीरों को आता देख वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया । जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दलीप को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों ने 8 वर्षीय अभिनव की हालत को नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं 9 वर्षीय अवनी और मीनाक्षी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उनकी पत्नी व दोनों बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। छोटा हाथी वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अपनी भाभी का इलाज कराने एम्स गई महिला के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News