Connect with us

उत्तराखण्ड

लघु व्यापार इकाई टनकपुर से 25 सदस्यों के दल को मथुरा वृंदावन के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – एक सितम्बर रविवार को लघु व्यापार एसोसिएशन टनकपुर ( चम्पावत )इकाई का 25 सदस्यों का दल प्रदेश महामंत्री शिव कुमार के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा, वृंदावन के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने के लिए रवाना हुआ इस दौरान लघु व्यापारियों के दल को जिए पहाड़ सिटीजन समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी और पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक एवं सुनील बाल्मीकि द्वारा व्यापारीयों का माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना कियामहामंत्री शिव कुमार सक्सेना नें बताया मथुरा, वृंदावन के तीर्थ स्थलों के तीन दिवसीय भ्रमण दौरे के बाद लघु व्यापार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा इस दौरान बाबूराम, आदित्य राहुल अनुराग, अब्दुल हामिद, रमेश, अनिल, नेमचंद कुमार, काली चरण, जसवंत कुमार, नरेश प्रजापति, पुत्तूलाल, अवधेश जायसवाल, जागन लाल, तेजपाल, राहुल, दीपक कुमार, ओम प्रकाश, सीताराम, श्याम, शंकर लाल, सतीश कुमार, गुड्डू, गिरीश कुमार, सुनील कश्यप, विनोद आर्या, लाला राम, चतुर बिहारी, छेड़ालाल, पवन कुमार, आदि लोग शामिल रहे

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन के बाद बाधित मार्ग हुआ सुचारु, रेस्क्यू कार्य जारी,5 की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News