Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड के रहस्य से आखिरकार पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

31 जुलाई को हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर अपने कमरे में मृत पाई गई थीं। गले, हाथों और सिर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई गई थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे नगला तिराहे से दबोच लिया।

जांच में सामने आया कि मृतका ज्योति, अभय और अजय द्वारा संचालित योगा सेंटर में कार्यरत थीं। सेंटर के प्रबंधन को लेकर विवाद और अजय के साथ ज्योति के अवैध संबंधों के चलते अभय ने गुस्से में आकर ज्योति की हत्या कर दी। आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम के सदस्यों को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : सरकार ने दिया धनतेरस पर गिफ्ट, कर्मचारियों को अवकाश का तोहफा

More in उत्तराखण्ड

Trending News