Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नवीन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

भवाली। नगर की शांत वादियों में आज सुबह नैनी बैंक साकेत मार्ग में खून से लथपथ नग्न अवस्था में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई, सुबह 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाल संजय अग्रवाल फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड एसओजी ने घटनास्थल का मुआयना किया मृतक की शिनाख्त नवीन चंद आर्य पुत्र राम रामलाल निवासी तिरछाखेत के रूप में हुई। पुलिस ने इस घटना पर राजेंद्र प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी शिक्षा केंद्र की सूचना पर एफ आई आर संख्या 78/20 21 धारा 302 आईपीसी में पंजीकृत कर गहनता से जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर घटना को खोलने के लिए कोतवाली पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चंद्र सीईओ प्रमोद साह, एसओजी प्रभारी नंदन रावत ने दिन भर टीमों का समन्वय करते हुए इलाके के सीसीटीवी, सीसीटीवी फुटेज डॉग स्क्वायड, सर्विलांस व मुख्य रूप से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी मोहित आर्य पुत्र बुद्धि बल्लभ उम्र 20 वर्ष निवासी चर्चा खेत, राजेश आर्य पुत्र कैलाश आर्य उम्र 18 वर्ष निवासी साकेत, आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ललित मंदिर कंपाउंड, निलेश आर्य पुत्र चंद्रशेखर निवासी हरसोली को रोडवेज स्टेशन फरसोली के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी भवाली से भागने की फिराक में थे, गिरफ्तार संदीप से गहन पूछताछ के बाद उसने बताया कि मृतक से उनकी पुरानी रंजिश थी और गाली गलौज करने और अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने में कोतवाल संजय अग्रवाल, उप निरीक्षक प्रकाश, कांस्टेबल मनोज पांडे, कांस्टेबल प्रकाश पांडे, कांस्टेबल अजय कुमार,कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राम सिंह राणा, कांस्टेबल जगदीश धामी,कांस्टेबल प्रेम कुमार, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा तथा फॉरेंसिक टीम के सदस्य शामिल रहे। इधर एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -  हादसा: ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत एक घायल

नागरिकों ने की पुलिस टीम की प्रशंसा

नवीन हत्याकांड का पुलिस द्वारा एक ही दिन में ही खुलासा करने पर स्थानीय लोगों वह जागृत नागरिकों ने पुलिस टीम की बड़ी प्रशंसा की है।पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस की चार टीमें सुबह से ही लगातार काम कर रही थी, फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस और मुगलों की सूचनाओं के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया। पुलिस की विभिन्न टीमों को बड़ी सफलता मिली। सीओ प्रमोद शाह ने बताया है कि इस हत्याकांड के खुलासे में चर्चा खेत के ग्रामीण प्रधान व अन्य लोगों का पूरा सहयोग मिला है । जिसकी उन्होंने बड़ी सराहना की। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा ₹5000,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रुपए.2500 पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा ₹1000 पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News