Connect with us

उत्तराखण्ड

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने लिए कैंची धाम पहुंचे

भवाली। शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने लिए कैंची धाम पहुंचे । वह भवाली स्थित नगारिगाव निवासी अपने मित्र संजय जोशी नन्ना से मिलने उनके घर आये थे। जिसके बाद उन्होंने कैंची में बाबा के दर्शन किये। चंकी पांडे ने बाबा की शिला में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनको भीड़ में पहचान लिया और फैन्स सैल्फी लेने में जुट गए। मन्दिर के गार्ड भी सैल्फी लेने से नही रुक पाए। भीड़ बढ़ती देख चंकी गाड़ी की तरफ चले गए और वहां से हल्द्वानी को रवाना हुए, उन्होंने मन्दिर समिति से कहा कि पहली बार बाबा के दर्शन करने का मौका मिला। कहा कि वह जल्द बाबा के दर्शनों को दोबारा आएंगे। कहा कि वह हल्द्वानी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं बाबा की कृपा रही तो जल्द दर्शन के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News