Connect with us

उत्तराखण्ड

कांवड़ दिखाने बहाने ले जाकर हत्या का आरोप, नहर पटरी पर मिला शव

कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले जाकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गुरुकुल नारसन क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी अंकुर ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी के भाई आकाश को 26 जुलाई की रात को गौरव, विकास निवासी ग्राम नसीरपुर और रजत निवासी मोहम्मदपुर जट कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले गए थे, लेकिन देर रात तक आकाश वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद आकाश का शव नहर की पटरी पर पड़ा हुआ मिला। आरोप लगाते हुए कहा कि आकाश की हत्या गौरव, विकास, रजत ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  नवबंर माह से वाहनों की ऑटोमेटिक फिटनेस जांच करेंगी ईटली की मशीने

More in उत्तराखण्ड

Trending News