Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में प्रशासन ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई, 35 दुकानों पर चला पीला पंजा

रामनगर में मंडी समिति के बाहर 35 अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। वहीं पूर्व में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा था। अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। रामनगर में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण हटाया। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था।उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी को नोटिस भेज कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. एसडीएम ने बताया कि चिन्हित 35 अतिक्रमणकारियों में 11 लोगों द्वारा दुकान खोल कर व्यापार भी शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया है। कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा 27 और 28 तारीख को मंडी को बंद रखा गया।

यह भी पढ़ें -  भगवान चित्रगुप्त कथा,, का आयोजन हिन्दुस्तान में पहली बार।

More in उत्तराखण्ड

Trending News