Connect with us

उत्तराखण्ड

मां से हुई कहासुनी तो रिटायर्ड चालक ने गटक लिया कीटनाशक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हल्द्वानी मंडी इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त 60 वर्षीय रोडवेज चालक भगवान स्वरूप ने बुधवार दोपहर हल्द्वानी कोतवाली के सामने अपनी ही कार में कीटनाशक गटक लिया। जिसकी सूचना एक राहगीर द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया। अब बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह भगवान स्वरूप की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकले। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने कोतवाली के पास गाड़ी सड़क किनारे लगाई। कार में बैठकर बुजुर्ग ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। यहां से गुजर रहे बाइक चालक ने जब उन्हें देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कीटनाशक का पैकेट छीना और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के अनुसार भगवान स्वरूप रुद्रपुर डिपो से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं। एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गुस्से में अंधा हुआ नशेड़ी पति बना पत्नी का कातिल, गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News