Connect with us

उत्तराखण्ड

सात अक्टूबर को अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

सात अक्टूबर को एफआरआइ में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

बीते गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सजग एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

ड्यूटी के दौरान मोबाइल का नहीं किया जाएगा इस्तेमाल
एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ा जाए। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान रहे मौजूद
इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ने ड्रोन के माध्यम से कार्यक्रम की कवरेज करनी है तो उसे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी। इस दौरान एडीजी ला एंड आर्डर एपी अंशुमान, आइजी गढवाल रेंज करन सिंह नगन्याल, डीआइजी इंटेलिजेंस दलीप सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बेरीनाग के चौकोड़ी में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News