Connect with us

Uncategorized

गेठिया में कैंटर से भिड़ी ऑल्टो कार, चार घायल

नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र के गेलिया पड़ाव में देर रात तेज रफ्तार ऑल्टी कार ने आगे चल रहे कैटर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार युवक चामल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और यातायात व्यवस्था सामान्य कराई। चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट अविनाश मौर्य के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे 112 के माध्यम से हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि भवाली की ओर जा रहे कैंटर को पीछे से एक ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो युवक छिटक कर बाहर गिर गए, जबकि दो अन्य कार के भीतर फंसे रहे। पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान गई बगड़वाल, मानस सिंह रावत, (निवासी गेठिया, पंकज कुमार, लोकेश सिंह (निवासी कुरिया गांव) के रूप में हुई। हादसे के समय कार को लोकेश चला रहा था।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर भूस्खलन, NH-534 पर आवाजाही ठप,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News