Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावत के अमोड़ी में आल्टो गिरी गहरी खाई में, तीन की मौत, दो घायल

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में आज वाहन दुर्घटना हो गई, इस दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई , तथा 2 व्यक्ति घायल हो गए।

रविवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे के आस पास वाहन संख्या UP 05A7660 आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सुचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस व राजस्व की टीम और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी घटना स्थल पर मौके पर पहुचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम द्वारा घायलों को खाई से बाहर निकाला गया तथा मौके पर मौजूद एंबुलेंस द्वारा घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया। जहॉं उनका प्राथमिक उपचार किया गया वही मौके पर दम तोड़ चुके मृतकों का पीएम अमोड़ी में ही किया जा रहा है।

वही मृतक राजेन्द्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली। शंकर सिंह पुत्र मान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी काण्डा डोला। जगत पुत्र माधव सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा। के रहने वाले थे। घायल हुए दोनों व्यक्ति कुन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली के रहने वाले हैं।

वही इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्णागिरि तहसीलदार पिंकी आर्या द्वारा घायलों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी डॉक्टर उमर से प्राप्त की गई वही कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल हालातों का जायजा लेने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचे।

जहां उन्होंने इस दुखद घटना दुख व्यक्त करते हुये संवेदना व्यक्त की। उपचार किये जाने के बाद गंभीर रूप से घायल कुंदन सिंह को प्राथमिकता उपचार के बाद टनकपुर से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  सिलक्यारा पहुंचे PMO के उप सचिव, अधिकारियों से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News