Connect with us

उत्तराखण्ड

सेना ने संभाला मोर्चा, दो स्निफर डॉग के साथ यात्रा मार्ग के लिए हुए रवाना

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ अब सर्च अभियान सेना की सहायता से शुरू कर दिया गया है। सेना ने दो स्निफर डॉग यात्रा मार्ग के लिए रवाना कर दिए हैं। वही डॉग यूनिट मौके पर पहुंच गई है।हेलीकॉप्टर के माध्यम से इनको लिनचोली उतारा जा चुका है। जहां से पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया जाएगा।केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन-प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के लिए अब सेना की भी सहायता ली जा रही है। बता दें कि कई लोग बारिश के डर से अपनी जान बचाने के लिए जंगलों की तरफ बढ़े हैं। वहीं कई लोगों के रास्ता भटकने की संभावना भी जताई जा रही है, उन्हें भी सर्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित, CO को सौंपी जांच

More in उत्तराखण्ड

Trending News