Connect with us

Uncategorized

अरविंद पांडेय ने कहा कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा का नही खाता तालमेल


अरविंद पांडेय ने कहा कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा का नही खाता तालमेल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रकृति के संरक्षण से संवर्धन के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने के देशबासी से अपील करते हुए तथा छात्र नेता वासु शर्मा के जन्मदिन पर आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे दर्जनों भाजपाइयों के साथ पौधारोपण किया। साथ ही अरविंद पांडेय कांग्रेस के चरित्र पर सवाल उठाए है । और बजट की सराहना की है

अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बना रखने के लिए प्रकृति का संरक्षण संवर्धन बहुत आवश्यक है इसलिए आपके जीवन में जब भी कोई ऐसा समय आए जिससे कि वह दिन यादगार बनकर रहे उस दिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाए।


केदारनाथ को लेकर कांग्रेस की पद यात्रा को लेकर सियासत गलियारे में गरमा गई है । केदारनाथ बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस इस यात्रा का संचालन कर रही है । इस पर गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडेय ने ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा सनातन परंपराओं का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है । और आज जो ये कांग्रेस कर रही हैं । ये अपने राजनीति बोटो का लाभ लेने के लिए एक दिखावा कर रही है । कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा इन दोनो का तालमेल कही आपस में मेल कही भी नहीं खाता है ।

वही अरविंद पांडेय ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के लिए बजट विकास का और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए है । देश की ताकत विश्व के अंदर बड़े ऐसा ये बजट है । जिससे हमारे देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ा आम जनता का सम्मान बढ़ा है और महिलाओं को आर्थिक रूप से श्रमध बनाने के लिए इस बजट को हम कह सकते है । इस बजट ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ को मजबूत किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाया दीपोत्सव, जन्मभूमि को लेकर दिखा खास उत्साह

More in Uncategorized

Trending News